पद्मावती विवाद : दीपिका की गर्दन काटने पर ईनाम घोषित करने वाले सूरज पाल ने पार्टी पद छोड़ा

चंडीगढ़ : फिल्म पद्मावती विवाद में अभिनेत्री दीपिका की गर्दन काटने की धमकी देने वाले भाजपा नेता सूरज पाल अमू ने पार्टी में अपना पद छोड़ दिया है. वे भाजपा की हरियाणा इकाई के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर थे. पिछले दिनों अमू उस समय अचानक चर्चा में अा गये जब संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 12:09 PM

चंडीगढ़ : फिल्म पद्मावती विवाद में अभिनेत्री दीपिका की गर्दन काटने की धमकी देने वाले भाजपा नेता सूरज पाल अमू ने पार्टी में अपना पद छोड़ दिया है. वे भाजपा की हरियाणा इकाई के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर थे. पिछले दिनों अमू उस समय अचानक चर्चा में अा गये जब संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर जारी विवाद में कूद गये और दीपिका पादुकोण की गर्दन काट कर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये ईनाम देने की घोषणा कर दी.

अमू ने फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ निर्माता संजय लीला भंसाली एवं अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पद्मावती का समर्थन किया तो उन्हें सूरज पाल अमू ने शूर्पनखा कहा और धमकियां दीं.

उल्लेखनीय है कि भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूतों के संगठन करणी सेना व कुछ अन्य संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. विरोध के कारण फिल्म की रिलीज तारीख एक दिसंबर टलती दिख रही है. उधर, इस फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित संसदीय समिति ने संजय लीला भंसाली व फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जाेशी काे तलब किया है. संसदीय समिति के प्रमुख अनुराग ठाकुर ने मीडिया को यह जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version