सोमनाथ में राहुल को गैर हिंदू दिखाये जाने का विवाद गहराया, रणदीप बोले – हमारे नेता जनेऊधारी हिंदू

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर गुजरात चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर पहुंचे जहां सोमनाथ मंदिर में उनके दर्शन करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया.सोमनाथमंदिरमें राहुलगांधी केभगवान के दर्शनकेदौरान विजिटर बुक में उनके नाम की एंट्री गैर हिंदू के रूप में शामिल किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 6:03 PM

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर गुजरात चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर पहुंचे जहां सोमनाथ मंदिर में उनके दर्शन करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया.सोमनाथमंदिरमें राहुलगांधी केभगवान के दर्शनकेदौरान विजिटर बुक में उनके नाम की एंट्री गैर हिंदू के रूप में शामिल किये जाने की तसवीर व खबरें मीडिया में वायरल की गयीं. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद कांग्रेस को बचाव में उतरना पड़ा और कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया व राहुल गांधी को जनेऊधारी हिंदू बताया.

गुजरात चुनाव अभियान में जुटे राहुल गांधी अब तक कई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर चुके हैं.उन्होंनेभगवान द्वारिकाधीश का दर्शन कर अपने चुनाव अभियानकी शुरुआत की थी. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ऐसा कर चुनाव में शॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा लेरहे हैं. ऐसी ही चर्चाओं के बीच बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि वे भगवान शिव के भक्त हैं. आज उनकी पार्टी ने भी यह बात जोर-शोर से कही कि उनके नेता भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं और उनके खिलाफ साजिश करने वालों को भगवान माफ नहीं करेंगे.

हालांकि राहुल गांधी का विजिटर बुक में गैर हिंदू के रूप में नाम शामिल करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव अहमद पटेल सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे. आरंभिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की ओर से कांग्रेस पार्टी के मीडिया को-आर्डिनेटर मनोज त्यागी ने विजिटर बुक में एंट्री की थी. उन्होंने जहां एंट्री की वह नॉन हिंदू के लिए विशेष रजिस्टर थी.

इस मामले में विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि उनकी पार्टी को नहीं पता है कि राहुल गांधी के हवाले से उनका किसने किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अपने नाम में स्वयंको राहुल गांधी जी क्यों लिखेंगे. उन्होंने मीडिया को विजिटर बुक की नयी कॉपी दिखायी है, उसमें राहुल गांधी के नाम के साथ उनका 12 तुगलक लेन, दिल्ली का पता लिखा हुआ है, जिसमें उन्होंने सोमनाथ मंदिर के बारे में लिखा है कि एक प्रेरक स्थल.

बाद में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ब्रीफिंग कर कहा है कि यह सब भाजपा की साजिश है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने जायें तो इसमें भी भाजपा को एतराज है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव के अनन्य भक्त राहुल गांधी अगर भगवान सोमनाथ का दर्शन करने जायें तो इसमें भी उन्हें आपत्ति है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के भगवान को दर्शन करने को लेकर एक अनावश्यक विवाद खड़ा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोमनाथ जी का दर्शन करने गये ताकि उनका आशीर्वाद उनके साथ रहे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ महासचिव अशोक गहलौत, प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी, अहमद पटेल सहित कई दूसरे लोग गये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कलम से यह हस्ताक्षर किये और अपना नाम लिखा. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के कुछ लोगों का इस्तेमाल कर फर्जी रजिस्टर की कॉपी वायरल की गयी. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे रजिस्टर को भी मीडिया को दिखाया.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि वे जनेऊधारी हिंदू हैं. पिता के शव की अस्थियां चुनने का काम हो या बहन की शादी हो, इन सबमें उन्होंने हिंदू धर्म का पालन किया. उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि यह देखिए एक जनेऊधारी पुत्र अपने पिता की अस्थियां को कैसे चुनता है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति के स्तर को पाताल से भी नीचे नहीं गिराइए.

सोमनाथ भगवान शिव का मंदिर है और 12 ज्योर्तिलिंगों में शामिल है. जब राहुल यह कह चुके हैं कि वे शिव के भक्त हैं तो उनकी उपस्थित व उनका धर्म दोनों अहम हो जाता है. सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित नहीं है, लेकिन उनके लिए व्यवस्था अलग है. आज जब राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे थे, उसी समय वहां से 25 किलोमीटर दूर प्राची में प्रधानमंत्री व भाजपा नेता नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के धर्म को लेकर समय-समय पर उनके विरोधियों द्वारा विवाद खड़ा किया जाता है. राहुल गांधी के दादा फिरोज गांधी पारसी थे, हालांकि इंदिरा गांधी से उनका हिदू परंपरा से हुआ था. इसी तरह उनके पिता राजीव गांधी व मां सोनिया गांधी का विवाह भी आर्य समाज की पद्धति से हुआ था. उनके परिवार के अनुष्ठान व अंतिम संस्कार भी हिंदू परंपरा से होते रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि राहुल गांधी हिंदू हैं या नहीं उन्हें पता नहीं, लेकिन उनके घर 10 जनपथ में चर्च जरूर है.

Next Article

Exit mobile version