7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही के मामले में सात कर्मियों के निलंबन का आदेश

लखनउः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विद्युत चोरी पर अंकुश न लगा पाने उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनहीनता दिखाने तथा लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के सात कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं. देर रात जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सहारनपुर के अधिशासी अभियंता विशम्भर सिंह को दायित्वों […]

लखनउः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विद्युत चोरी पर अंकुश न लगा पाने उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनहीनता दिखाने तथा लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के सात कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं.

देर रात जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सहारनपुर के अधिशासी अभियंता विशम्भर सिंह को दायित्वों के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतनेर लेसा के एस.डी.ओ. फतेहगंज भारत भूषण पान्डेय तथा जे.ई.अरविंद राय को उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनहीनता दिखाने तथा अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रहने के कारण निलम्बित कर दिया गया है.

इसी प्रकार उरई के अधिशासी अभियंता स्टोर प्रवीण अग्रवाल सहायक अभियंता स्टोर फेरुलाल तथा सहायक स्टोरकीपर हरिओम गुप्ता को स्टोर से उपकरणों की चोरी के कारण निलम्बित किया गया है.

ही बरतने तथा जनसमस्याओं के समाधान के प्रति उदासीनता दिखाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. जबकि शाहजहांपुर के सहायक अभियंता स्टोर ए.के.अग्रवाल को भी संवेदनहीनता दिखाने तथा अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रहने के कारण स्थानान्तरित कर उन्हें एम.डी.मध्यांचल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति से जुडे सभी कर्मचारियों को सचेत किया है कि वे जनता की समस्याओं को तुरन्त सुनें और उनका त्वरित निदान सुनिश्चित करें अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें