नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता डॉ. कुमार विश्वास इस रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में संवाद करने जा रहे हैं लेकिन इस संवाद के पहले ही एक पोस्टर के कारण विवाद छिड़ गया है. पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चेहरे को पीछे छिपाते हुए कुमार विश्वास सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
Advertisement
कुमार विश्वास ने जब ढंक दिया अरविंद केजरीवाल का चेहरा तो छिड़ गयी जंग, एक ऑडियो भी वायरल
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता डॉ. कुमार विश्वास इस रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में संवाद करने जा रहे हैं लेकिन इस संवाद के पहले ही एक पोस्टर के कारण विवाद छिड़ गया है. पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चेहरे को पीछे […]
पोस्टर में कार्यक्रम का समय दिया गया है और स्थान बताया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि रविवार 3 दिसंबर सुबह 10 बजे वॉलिटियर्स से कुमार विश्वास संवाद स्थापित करेंगे. खुद कुमार ने भी पोस्टर को री-ट्विट किया है. सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी होते ही दूसरे खेमे की ओर से कुमार विश्वास के खिलाफ एक विवादित ऑडियो वायरल किया गया है जिसमें वे कह रहे हैं कि ‘मेरी बददुआ से सब खत्म होगा… सबका जनता पार्टी बनेगा… तीन-चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे… कभी मुस्कराकर कहूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था? जब तुम इस अहंकार में हो कि बड़े-बड़े निवासों में बैठे हो… तीन लोगों ने पार्टी बनायी कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया… एक मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री व एक कुछ नहीं…
हालांकि ऑडियो दूसरे खेमे ने जारी किया है या फिर यह किसी की शरारत है यह बात अभी सामने नहीं आयी है. प्रभात खबर डॉट कॉम ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement