19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”2017 में अबतक 200” : कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार बड़गाम में चार जबकि सोपोर में एक आतंकवादी मारे गये हैं. इन पांच आतंकियों की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में इस साल मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 200 के पार हो गयी है. बड़गाम […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार बड़गाम में चार जबकि सोपोर में एक आतंकवादी मारे गये हैं. इन पांच आतंकियों की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में इस साल मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 200 के पार हो गयी है.

बड़गाम मुठभेड़ के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आंतकवादी गांव में छिपे हुए हैं. जब सुरक्षाबल वहां पहुंचे तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. कई घंटे तक दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई जिसके बाद जाकर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मार गिराया.

इधर,सोपोर में भी मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया. यहां उल्लेख कर दें कि पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने को लेकर सुरक्षाबल पहले से सतर्क हैं. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लगातार आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें