रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने मित्सुबिशि कंपनी की 19 पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ियां खरीदी हैं, जिनमें सभी का पंजीकरण नंबर ‘004’ से समाप्त होगा जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सभी 19 गाड़ियों को मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले में शामिल किया जाएगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले को इन नई एसयूवी स्पोर्ट्स गाड़ियों से बदल दिया जाएगा जिनमें उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने की क्षमता सहित कई ‘आधुनिक सुविधाएं’ हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री के काफिले में सभी गाड़ियों का के आखिर में ‘005’ नंबर अंकित रहता था. अब सभी नई गाड़ियों में ‘004’ होगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माओवाद प्रभावित राज्य है और रमन सिंह को जेड-प्लस और एनएसजी सुरक्षा प्राप्त है.
सूबे में ऐसी अटकलें लगायी जा रही है कि रमन सिंह अगले साल चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे, इसलिए किसी ज्योतिष के कहने पर उन्होंने अपनी गाड़ियों का नंबर ‘005’ से बदलकर ‘004’ करने का फैसला लिया है. हालांकि सरकारी प्रवक्ता ने इन अटकलों को खारिज किसा है. उन्होंने कहा है कि इन गाड़ियों में एक जैसा नंबर सुरक्षा कारणों की वजह से है और इसका अंधविश्वास से दूर-दूर तक संबंध नहीं है.
हालांकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इन एसयूवी स्पोर्ट्स गाड़ियों की खरीद का विरोध किया है. कांग्रेस ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य की वित्तीय स्थिति दयनीय है और सूखे जैसे हालात हैं. किसान खुदकुशी कर रहे हैं. सूबे में पैसा की बरबादी हो रही है. आपको बता दें कि एक्स-शोरूम कीमत के मुताबिक गाड़ियों के इस काफिले की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी.