नयी दिल्ली/चेन्नई/कन्याकुमारी : तेज हवाओं को दक्षिण भारत में बारिश के बाद उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में ठंड पैर पसारने लगा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में पारा लगातार लुठक रहा है. वहीं तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में बुधवार रात से मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण सामान्य जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. जगह-जगह पेड़ एवं खंभे उखड़े पड़े हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. तमिलनाडु में भारी बारिश व तूफान से कमसे कम चार लोगों की आज मौत होगयी है. तमिलनाडु में जो तूफान आया है उसे ओखी नाम दिया गया है. राज्य के सातजिले इसतूफान से बुरीतरह प्रभावित हुए हैं. केरल भी भारी बारिश से प्रभावित हुआ है.
कन्याकुमारी जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली नहीं है और शैक्षिक संस्थान बंद हैं. दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यहां से चलने वाली और गुजरने वाली दो गाडि़यां आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह रद्द कर दी गयी है. स्थानीय प्रशासन उखड़े पेड़ों को हटाने का काम कर रहा है ताकि यातायात को सुचारु किया जा सके. इस बीच दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और तूतीकोरन और अन्य स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवायें चलीं जिससे जनजीवन प्रभावित रहा.
Tamil Nadu: Heavy rains, strong winds disrupt normal life in Kanyakumari, MET Department predicts heavy rainfall in the town for the next 24 hours. pic.twitter.com/FVucfED0xi
— ANI (@ANI) November 30, 2017
पंजाब और हरियाणा में सर्दी हुई तेज, घरों में दुबके लोग
पंजाब और हरियाणा में सर्दी लगातार तेज हो रही है और दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि पंजाब के फरीदकोट में छह डिग्री, बठिंडा में 6.6 डिग्री, अमृतसर में 6.4 डिग्री, लुधियाना में 7.7 डिग्री, पटियाला में नौ डिग्री तथा गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
दूसरी ओर हरियाणा के करनाल और हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: सात डिग्री तथा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के नरनौल तथा अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तथा नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जम्मू कश्मीर के लेह में तापमान शून्य से 9.4 डिग्री नीचे पहुंचा
कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आयी है और राज्य में लेह सबसे अधिक ठंडा रहा जहां तापमान शून्य से 9.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात लेह का न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. निकटवर्ती कारगिल शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार कल रात की अपेक्षा इसमें तीन डिग्री सेल्सियस का सुधार हुआ है. सोमवार को यह सबसे अधिक ठंडा इलाका था. प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा तीन डिग्री गिरा और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकरनाग का तापमान शून्य से नीचे क्रमश: 1.2 डिग्री तथा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाडा और गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे क्रमश: दो डिग्री तथा 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप पहलगाम का तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा.
दिल्ली में दिन भर आसमान रहेगा साफ : मौसम विभाग
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह मौसम खुशगवार रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान है. हवा में नमी का स्तर 72 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन भर आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है.
Smog cover seen over Raisina Hill and Vijay Chowk in Delhi (early morning visuals) pic.twitter.com/JobOLtxh9P
— ANI (@ANI) November 30, 2017
अधिकारी ने बताया, दिन भर आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कल न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान क्रमश: 8.6 और 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.