13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi की सड़कों से जाम कम करने की खातिर लंदन की तर्ज पर लग सकता है Crowding Charge

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के बावजूद सड़कों से जाम कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां की सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए लंदन की तर्ज पर भीड़-भाड़ शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है. सड़कों […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के बावजूद सड़कों से जाम कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां की सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए लंदन की तर्ज पर भीड़-भाड़ शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है. सड़कों पर जाम खत्म करने के प्रयास के तहत दिल्ली कुछ विशेष मार्गों पर वाहन चलाने पर भीड़-भाड़ शुल्क लगाने के लंदन मॉडल अपनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सरक रहीं गाड़ियां, सुबह से शाम तक बस जाम ही जाम

दिल्ली यातायात पुलिस को राजधानी में भीड़-भाड़ शुल्क लगाने और कुछ खास सड़कों पर एकतरफा यातायात शुरू करने की व्यवहार्यता की संभावना खंगालने के लिए अध्ययन करने को कहा गया है. उपराज्याल अनिल बैजल ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस तथा लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम जैसी अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस उन सड़कों का विस्तृत अध्ययन करायेगी, जहां भीड़-भाड़ शुल्क या एकतरफा यातायात प्रणाली लागू की जा सकती है. अधिकारी ने बताया कि कुछ ऐसी सड़कें हैं, जहां वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने के बाद भी भीड़-भाड़ होती है. ऐसी सड़कों पर भीड़-भाड़ शुल्क लगाने से यातायात में सुगमता आयेगी और लोग अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंगे.

अधिकारी ने कहा कि यदि अध्ययन में इसे व्यवहार्य पाया गया है, तो भीड़-भाड़ शुल्क के सुचार क्रियान्वय के लिए लंदन और सिंगापुर की भांति इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली लागू की जायेगी. अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में सभी सड़कों पर दो-तरफा यातायात होता है, जिसका मतलब सड़क का आधा हिस्सा ही यातायात के लिए उपलब्ध होता है. हमें यह देखना होगा कि सडकों पर भीडभाड खत्म करने के लिए कहां एकतरफा प्रणाली लागू की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें