बिना इजाजत के रैली करने पर हार्दिक पटेल और तुषार नंदानी के खिलाफ केस दर्ज

राजकोट : बिना अनुमति के रैली आयोजित कर चुनावी आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल और उनके सहयोगी तुषार नंदानी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. राजकोट (पश्चिम) के निर्वाचन अधिकारी पीआर जानी ने मालवीय नगर थाने में अपनी शिकायत में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 9:24 PM

राजकोट : बिना अनुमति के रैली आयोजित कर चुनावी आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल और उनके सहयोगी तुषार नंदानी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. राजकोट (पश्चिम) के निर्वाचन अधिकारी पीआर जानी ने मालवीय नगर थाने में अपनी शिकायत में कहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति से इंकार के बावजूद हार्दिक पटेल ने 29 नवंबर, 2017 को राजकोट में एक रैली को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : हार्दिक पटेल पहले भी हुए हैं सीडी कांड के शिकार, पाटीदार नेता के समर्थन में कूदी कांग्रेस

जानी ने आरोप लगाया कि नंदानी ने वार्ड नंबर 8,9,10 के पाटीदार निवासियों के लिए बैठक करने की अनुमति मांगी थी. इस बैठक को समुदाय के नेताओं को संबोधित करना था. जानी ने कहा कि हालांकि, हमारे ध्यान में यह आया है कि उसी दिन उसी जगह और उसी वक्त पर पास ने महाक्रांति रैली करने के लिए अनुमति मांगी थी. हमने कानून और व्यवस्था की गड़बड़ी की आशंका का हवाला देते हुए दोनों आवेदन खारिज कर दिए थे. शिकायत में कहा गया कि अस्वीकार के बावजूद पास ने रैली की, जिसमें 15000 से ज्यादा लोग आये और हार्दिक पटेल ने इसे संबोधित किया.

निरीक्षक एमडी चंद्रावदिया ने कहा कि पुलिस ने हार्दिक पटेल और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 (गैर-कानूनी जमावड़ा) और धारा 188 (सरकारी अधिकारी के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की है और इसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version