22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले साल से इस बार ज्यादा पड़ेगी सर्दी, जानिए झारखंड-बिहार के प्रमुख शहरों का हाल

नयी दिल्ली : इस साल भारत में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. मौसम विभाग ने कहा कि इस साल देश में पिछले साल के मुकाबले सर्दी अधिक रहेगी, लेकिन सामान्य से कम रहेगी. यह स्थिति विशेष रूप से उत्तर भारत में देखने […]

नयी दिल्ली : इस साल भारत में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. मौसम विभाग ने कहा कि इस साल देश में पिछले साल के मुकाबले सर्दी अधिक रहेगी, लेकिन सामान्य से कम रहेगी. यह स्थिति विशेष रूप से उत्तर भारत में देखने को मिलेगी.

मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि दिसंबर, 2017 और फरवरी, 2018 के दौरान तापमान सामान्य अधिकतम और न्यूनत्तम से अधिक रहेगा. विभाग के महानिदेशक की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सर्द रहेगा.’ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र,विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम एवं पूर्वी मध्य प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में मौसम का औसतन अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहने के आसार हैं.

साल 2016-17 की सर्दियों में एक डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा गया. यह 1901 के बाद चौथा सबसे गर्म सर्दियों का मौसम रहा था. मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि संभावना 40 फीसदी के आसपास है कि सर्द हवाओं वाले क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. सर्द हवाओं वाले क्षेत्र पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, सौराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र हैं.

आइए अब नजर डालते हैं बिहार और झारखंड के प्रमुख शहरों के तापमान पर

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) न्यनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में )
Ranchi 24 11
Patna 28 14
Jamshedpur 28 13
Dhanbad 27 13
Deoghar 26 14
Muzaffarpur 27 13
Bhagalpur 27 14
Gaya 27 12
Kolkata 28 15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें