राजस्थान : दो दोस्तों ने रेलगाडी के आगे कूदकर दी जान
जींद : जींद से कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली रेलगाडी के आगे कूदकर दो नवयुवकों ने अपनी जान दे दी. रेलवे चौकी इंचार्ज चरण सिंह चोपडा ने बताया कि रेलवे पुलिस को कल सूचना मिली कि रेलगाडी के आगे कूदकर दो युवकों ने अपनी जान दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनकी जेब […]
जींद : जींद से कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली रेलगाडी के आगे कूदकर दो नवयुवकों ने अपनी जान दे दी. रेलवे चौकी इंचार्ज चरण सिंह चोपडा ने बताया कि रेलवे पुलिस को कल सूचना मिली कि रेलगाडी के आगे कूदकर दो युवकों ने अपनी जान दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ और उस सुसाइड नोट में लिखा था कि वो अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी जेब से मिले मोबाइल पर उनके परिजनों को बुलाया. परिजनों ने मौके पर शवों की शिनाख्त कर ली. परिजनों ने बताया कि इनमें से एक सन्नी (16) और दूसरा भीम सैन का पुत्र सुनील (21) है. दोनों खनौरी (पंजाब) के रहने वाले थे. पुलिस ने शुक्रवार सुबह शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया और शवों को परिजनों को सौंप दिया.