तूफान ”ओखी” ले चुका है अबतक 17 जान, इन बातों से जानिए तबाही का मंजर

तिरुअनंतपुरम: तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने से यहां जानमाल की काफी क्षति हुई है. दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण 17 लोगों की जान चली गयी है. तूफ़ान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है. फिलहाल ओखी तूफ़ान धीरे-धीरे लक्षद्वीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 12:33 PM

तिरुअनंतपुरम: तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने से यहां जानमाल की काफी क्षति हुई है. दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण 17 लोगों की जान चली गयी है. तूफ़ान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है. फिलहाल ओखी तूफ़ान धीरे-धीरे लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है, जिसको लेकर तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में ओखी तूफ़ान लक्षद्वीप पहुंच जाएगा. इस दौरान वहां 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी और तेज बारिश होगी.

ओखी तूफ़ान के बारे में आप भी जानें अबतक की कुछ खास बातें

1. चक्रवात ओखी के कारण अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और केरल के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि बारिश से दोनों प्रांतों के दक्षिणी हिस्सों में बहने वाली नदियों में जल स्तर काफी बढ़ सकता है.

2. जल आयोग की ओर से जारी एक परामर्श में कहा गया है कि केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पटनमथिट्टा, इडुक्की, कोट्टायम, अलापुज्जा और एर्नाकुलम में बहने वाली नदियों में अगले 24 घंटों के भीतर जल स्तर काफी बढ़ सकता है. परामर्श के अनुसार इस दौरान तमिलनाडु के कन्याकुमारी में नदियों में बाढ़ की स्थिति रह सकती है. बारिश कम होने के बाद नदियों में जलस्तर घटने की भी संभावना है.

3. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि ओखी के कारण इन दोनों राज्यों के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है.

4. विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने एहतियाती उपाय शुरू करने तथा उग्र समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू करने में कथित देरी को लेकर केरल की एलडीफ सरकार की आलोचना की.

5. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, चक्रवात अगले 24 घंटे के दौरान और तीव्र हो सकता है.

6. इधर , तमिलनाडु सरकार ने जानकारी दी कि कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में ओखी चक्रवात से 1200 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें राहत शिविरों में रखा गया है.

7. कन्याकुमारी जिले में एनडीआरएफ की दो तथा राज्य आपदा प्रक्रिया एजेंसी की सात टीमों की तैनाती की गयी है.

8. समीक्षा बैठक के बाद केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि सरकार अभी समुद्र में गये लोगों की सटीक संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि समुद्र में फंसे सभी लोगों को बचाने की कोशिश जारी है.

9. केरल के सरकारी सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने विभिन्न स्थानों पर 29 राहत शिविर स्थापित किये हैं. 491 परिवारों के 2755 लोग इन शिविरों में है. राज्य में कुल 56 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 799 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.

10. जापान के एक मालवाहक पोत ने बचाव अभियान में सहयोग प्रदान किया है और मध्य समुद्र से 60 मछुआरों को रेस्कयू किया है. उन्हें यहां नजदीक में विज्हिंजम तट लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version