भाजपा तो हमेशा से प्रो हिंदुत्व पार्टी रही है, तो लोग क्लोन को क्यों चुनेंगे : अरुण जेटली
सूरत : भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चुनावी मौसम में चल रहे हिंदुत्व, जनेऊधारी व मंदिर-मंदिर नेताओं के जाने पर छिड़े बहस के बीच आज कहा कि भाजपा हमेशा प्रो हिंदुत्व पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्वयं को हमेशा एक प्रो हिंदुत्ववादी पार्टी के रूप में दिखाया […]
सूरत : भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चुनावी मौसम में चल रहे हिंदुत्व, जनेऊधारी व मंदिर-मंदिर नेताओं के जाने पर छिड़े बहस के बीच आज कहा कि भाजपा हमेशा प्रो हिंदुत्व पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्वयं को हमेशा एक प्रो हिंदुत्ववादी पार्टी के रूप में दिखाया है और जब असली उपलब्ध है तो लोग क्लोन को क्यों प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक विश्वसनीयता कायम की है और कांग्रेस विलुप्त होने लगी.
BJP has always been seen as a pro-Hindutva party so if an original is available why one would prefer a clone?: Finance Minister Arun Jaitley in Surat #Gujarat pic.twitter.com/WBjE0pKc1W
— ANI (@ANI) December 2, 2017
उन्होंने कहा कि 1990 में आर्थिक सुधारों को मजबूरी में अपनाया गया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधारों को दृढ़ता के साथ लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में विदेशी निवेश रूक गया था. आज हमने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 42वां स्थान हासिल कर लिया है.
The results haven't been out yet and they have already started making excuses for their defeat.: Finance Minister Arun Jaitley on EVM tampering #Gujarat pic.twitter.com/sgiLR42pOd
— ANI (@ANI) December 2, 2017
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के पहले दस साल की सरकार अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार थी. वह नेतृत्वविहीन सरकार थी. उन्होंने कहा कि तब कहा जाता था कि प्रधानमंत्री पद पर थे लेकिन वे पॉवर में नहीं थे. उन्होंने कहा कि गुजरात हमारे लिए अहम राज्य है, क्योंकि पिछले दो दशक से अधिक समय से हम यहां जीतते रहे हैं और अपनी सेवा देते रहे हैं.
In 1990s the reforms were taken under compulsion but the government under PM Modi is undertaking the reforms by conviction.: FM Arun Jaitley in Surat #Gujarat pic.twitter.com/WFb4RoksCK
— ANI (@ANI) December 2, 2017