जनसमर्थन से हताशा में है कांग्रेसः भाजपा

नयी दिल्ली: वाराणसी से कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित नरेन्द्र मोदी के रोडशो के खिलाफ कांग्रेस और कुछ अन्य दलों द्वारा चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वे लोगों के स्वत:स्फूर्त समर्थन से परेशान है. भाजपा ने दावा किया कि कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:58 PM

नयी दिल्ली: वाराणसी से कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित नरेन्द्र मोदी के रोडशो के खिलाफ कांग्रेस और कुछ अन्य दलों द्वारा चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वे लोगों के स्वत:स्फूर्त समर्थन से परेशान है. भाजपा ने दावा किया कि कुछ भी गैर कानूनी नहीं हुआ था.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है, मोदी की सफलता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वे चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं और वे भूल रहे हैं कि वे मीडिया पर लगाम नहीं लगा सकते हैं.’’ भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने छठे चरण के मतदान के दिन वाराणसी में मोदी के रोडशो के प्रसारण पर आपत्ति व्यक्त की और चुनाव आयोग पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

जावडेकर ने कांग्रेस नेता मीम अफजल और बेनी प्रसाद वर्मा के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी हताशा को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ प्रत्येक ‘अपशब्द’ उनके समक्ष ‘फूल’ बन कर आयेंगे और लोग भाजपा को जनादेश देकर ‘लोकतांत्रिक बदला’ लेंगे.

Next Article

Exit mobile version