मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा और अगली दिवाली तक श्रद्धालु उसमें जा सकते हैं. स्वामी ने रामराज्य विषय पर यहां एक व्याख्यान में कहा, हम अगली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह संभव है कि अयोध्या में राम मंदिर अगले वर्ष अक्तूबर तक लगभग तैयार हो जाए क्योंकि सब कुछ तैयार है तथा निर्माण के लिए सभी सामग्री पहले से निर्मित है. उसे केवल जोडना है, जैसा स्वामी नारायण मंदिर के मामले में हुआ था. स्वामी ने रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले की पांच दिसम्बर को होने वाली सुनवायी से पहले कहा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही मामले में काफी गहरायी तक गौर कर चुका है और सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए इसके खिलाफ दलील देने को कुछ भी बचा नहीं है.
स्वामी ने कहा कि मैंने एक अतिरिक्त दलील दी है कि उस स्थान पर प्रार्थना करना मेरा और हिंदू समुदाय का मूलभूत अधिकार है. मुस्लिमों को वह अधिकार नहीं है, उनकी रुचि केवल सम्पत्ति में है, वह एक सामान्य बात है. भाजपा नेता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक नया कानून बनाने की कोई जरुरत नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन नरसिंह राव सरकार ने उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामे में कहा था कि यदि यह स्थापित हो जाता है कि स्थान पर एक मंदिर था तो जमीन मंदिर के निर्माण के लिए दे दी जाएगी. वह अब साबित हो गया है.स्वामी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं भाजपा नेता राम मंदिर के बारे में बात करने लगते हैं, हालांकि यह मामला अभी कोर्ट में है और जब तक फैसला नहीं आता कुछ नहीं किया जा सकता है.
Whenever election comes, BJP leaders start talking about it (Ram temple). However, the matter is in court jurisdiction & nothing can be done before its decision: Mallikarjun Kharge, Congress on Subramanian Swamy's statement that next Diwali will be celebrated in #Ramtemple pic.twitter.com/Q8eT99ul7C
— ANI (@ANI) December 3, 2017