घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के सात लोग झुलसे
देहरादून: विकासनगर इलाके के एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रुप से झुलस गए. पुलिस ने आज बताया कि कल शाम हुए इस हादसे में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारों के साथ ही आसपास के मकान […]
देहरादून: विकासनगर इलाके के एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण चार महिलाओं सहित एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रुप से झुलस गए.
पुलिस ने आज बताया कि कल शाम हुए इस हादसे में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारों के साथ ही आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.सर्किल अफसर एस. के. सिंह और अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. झुलस गये सभी लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मकान के मालिक सत्यपाल वर्मा और रश्मि वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है.