सरदार पटेल की तरह कांग्रेस ने किया मेरा अपमान : शहजाद पूनावाला
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के पहले ही पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गये हैं. रविवार को शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल की तरह उनका भी अपमान किया है. शहजाद ने कहा, ‘अगर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के पहले ही पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गये हैं. रविवार को शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल की तरह उनका भी अपमान किया है. शहजाद ने कहा, ‘अगर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा सरदार पटेल को अपमानित किया गया था तो मुझे भी आज कुछ वैसा ही लग रहा है. जब मैंने वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए आवाज उठाई. मैंने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की बात कही थी न कि राहुल गांधी के राज्याभिषेक की तो उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि मैं सदस्य नहीं हूं. मैंने साबित किया कि वे झूठ बोल रहे हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शहजाद युवा नेता हैं. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में वंशवाद को लेकर सवाल उठाया. कांग्रेस ने उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की. शहजाद पूनावाला को सोशल मीडिया से बाहर कर दिया. यही असहिष्णुता है.
जो लोग आंतरिक लोकतंत्र की बात नहीं सुन सकते है , वह किसी का भला नहीं कर सकते हैं. युवा शहजाद से मैं कहना चाहूंगा कि – आपने एक बहादुरी वाला काम किया है. जो कुछ भी कांग्रेस में हो रहा है. वह दुखद है. पार्टी ने देश को कारागर में बदल दिया. मीडिया को खबर छापने के पहले इंदिरा जी से पूछना पड़ता था.युवा शहजाद ने किया ऐसा गलत पूछा कांग्रेस से.