17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के सौतेले भाई दलजीत के भाजपा में शामिल होने से परिवार स्तब्ध

अमृतसर: कांग्रेस पार्टी को असहज स्थिति में डालते हुए आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली यहां एक जनसभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. स्थानीय व्यापारी कोहली ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं जब महज एक दिन पहले […]

अमृतसर: कांग्रेस पार्टी को असहज स्थिति में डालते हुए आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली यहां एक जनसभा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.

स्थानीय व्यापारी कोहली ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं जब महज एक दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में मोदी लहर की अवधारणा खारिज कर दी थी. पंजाब में 30 अप्रैल को एक ही चरण में सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.कोहली को पार्टी में शामिल करते हुए मोदी ने कहा कि उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे हमें और मजबूती मिलेगी. हम ऐसी पार्टी नहीं जो सदस्यता की बात करते हैं, बल्कि हम संबंध बनाने वाली पार्टी हैं.’’ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अमृतसर सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली ने भी रैली में कोहली का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह का परिवार इस वाकये से ‘‘हैरत’’ में है. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मंशा के बारे में नहीं पता पर वह अपना राजनीतिक करियर चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और कोहली काफी समय से संपर्क में नहीं थे. सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह इकलौते बेटे हैं और उनकी छह बहनें हैं. दलजीत सिंह प्रधानमंत्री के सौतेले भाई हैं. मनमोहन सिंह जब काफी कम उम्र के थे तो उनकी मां का निधन हो गया था.मनमोहन सिंह ने कल यह बात खारिज कर दी थी कि देश में मोदी लहर है और दावा किया था कि यह मीडिया की उपज है.

उन्होंने गुवाहाटी में मतदान के बाद कहा था, ‘‘मैं नहीं समझता कि मोदी लहर है. यह मीडिया की उपज है. देश में मोदी लहर नहीं है.’’ उधर, दलजीत सिंह के बडे भाई सुरजीत सिंह कोहली ने कहा कि उन्हें इस वाकये पर काफी ‘‘आश्चर्य’’ हो रहा है. सुरजीत ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मैं स्तब्ध हूं.’’ पेशे से व्यापारी सुरजीत कांग्रेस का समर्थन करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें