राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय, किसी और ने नहीं भरा नामांकन
राहुल गांधी की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 100भेड़के आगे एक शेर लगाओ तोभेड़ शेर हो जाते हैं. 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगादो तो शेर ढेर हो जाते हैं, यहां शेर नहीं बब्बर शेर है. बब्बर शेर से सिद्धू का तात्पर्य राहुल गांधी से है. सिद्धू के इस बयान में […]
राहुल गांधी की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 100भेड़के आगे एक शेर लगाओ तोभेड़ शेर हो जाते हैं. 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगादो तो शेर ढेर हो जाते हैं, यहां शेर नहीं बब्बर शेर है. बब्बर शेर से सिद्धू का तात्पर्य राहुल गांधी से है. सिद्धू के इस बयान में भेड़ कौन हैं यह वहीं बता सकते हैं. दो दिन पहले भी राहुल गांधी की तारीफ में सिद्धू ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खानदानी आदमी हैं और उनके जैसे खानदानी आदमी को ही देश का नेतृत्व करना चाहिए. सिद्धू से पहले मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की तुलना मुगल काल में पिता की जगह उनके बेटों के बादशाह बनने से की थी.
100 bhedon ke aage ek sher lagao toh bheden sher ho jaati hain,100 sheron ke aage ek bhed laga do toh sher dher ho jaate hain. Yahan sher nahi babbar sher hai: Navjot Sidhu on #RahulGandhi pic.twitter.com/AShaDVNGvv
— ANI (@ANI) December 4, 2017
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को कांग्रेस का डार्लिंग बताया है, जिसका सोशल मीडिया पर लोग मखौल उड़ा रहे हैं. हालांकि अंग्रेजी के डार्लिंग शब्द का हिंदी मतलब प्यारा होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में एक चुनाव रैली में मणिशंकर अय्यर के बयानों के आधार पर कांग्रेस के अध्यक्ष चयन परंपरा की आलोचना की और कहा कि उन्हें उनका औरंगजेब राज मुबारक हो. मोदी के हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बौखलाये व घबराये हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व उनकी कैबिनेट को सोते-उठते सिर्फ एक व्यक्ति दिखता है, वह हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि अब देश में दो माॅडल हैं, एक मॉडल दिन में चार बार कपड़े बदलने का,महंगेकपड़े को चार करोड़ में बेचने का और जुमलेदार भाषण देने का है और दूसरा मॉडल राहुल गांधी का है जो सादगी और सच्चाई पर आधारित है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के लिए नेतृत्व के नये युग की आज शुुरुआत हो रही है.
Today is the beginning of a new era of leadership for India-
Pragmatic, Progressive and compassionate leadership in the form of @OfficeOfRG#IndiaWithRahulGandhi
— Ajay Maken (@ajaymaken) December 4, 2017
कांग्रेस के युवा नेता गौरव गोगई ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि राहुल गांधी पार्टी को आगे ले जायेंगे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस दिल की धड़कन है… राहुल गांधी नामांकन कर रहे हैं, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है.
कांग्रेस सांसद और युवा नेता @GauravGogoiAsm ने देश को नये प्रगति पथ पर आगे लेकर जाने के लिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को शुभकामनाएं दीं #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/KxEythbNr1
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन के साथ ही उन्हें कांग्रेस के युवा से लेकर बुजुर्ग नेता तक अपने अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. युवा नेता मिलिंद देवड़ा ने उनके साथ का अपना एक फोटो ट्वीट कर बधाई दी.
Best wishes to RG as he files his nomination for the post of AICC President today #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/9bDr51IUku
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) December 4, 2017
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है और अबतक किसी अन्य कांग्रेस नेता ने इस पद के लिए नामांकन करने की दावेदारी पेश नहीं की है.दोपहर साढ़े तीन बजे तक कोई शख्स नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा. इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे.इससे राहुल गांधी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है. आज सुबह राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे और उसके बाद वे वहां के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भरा. राहुल के नामांकन के दौरान मनमोहन सिंह, अहमद पटेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
Leader of Opposition, Rajya Sabha @AzadGhulamNabi sends his wishes to Congress VP Rahul Gandhi and highlights why he is the perfect fit for Congress President. #IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/NxynbmKEBZ
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
राहुल गांधी के नामांकन के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी. राहुल गांधी के नामांकन के मद्देनजर कई बड़े कांग्रेस नेता भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने अध्यक्षनिर्वाचन के फैसले की हो रही आलोचनाओं के बीच सवाल उठाया कि क्या भाजपा निर्वाचन प्रक्रिया के जरिये अपना अध्यक्ष चुनती है, क्या नितिन गडकरी बैलेट पेपर के जरिये अध्यक्ष चुने गये थे?
As Congress VP Rahul Gandhi files his nomination for the post of Congress President, senior leaders of the INC family send their best wishes and express why he is the perfect leader. #IndiaWithRahulGandhi @capt_amarinder pic.twitter.com/X2JCzc1ejT
— Congress (@INCIndia) December 4, 2017
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी एक बहुत अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे.