राहुल की तारीफ और मोदी की आलोचना में फिसल जाती है मणिशंकर की जुबान, मुश्किल में कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन भरने के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है और यह आत्मविश्वास जता रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा देंगे अौर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर देंगे. राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 11:55 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन भरने के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है और यह आत्मविश्वास जता रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा देंगे अौर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर देंगे. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से उत्साहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2019 में हम नरेंद्र मोदी को चुनाव हरायेंगे, उन्होंने कहा कि मोदी को हराना बायें हाथ का खेल है. वे मात्र 30-31 प्रतिशत वोट लेकर सत्ता में आये हैं, अगर बाकी 70-75 प्रतिशत वोट को हम एकजुट कर लेंगे तो इन्हें सरकार से बाहर कर देंगे. अय्यर ने शहजाद पूनावाला के सवाल पर कहा है कि अब से पहले कोई उन्हें जानता था और चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आकर नामांकन करें. मणिशंकर ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर कहा कि जब जहांगीर की जगह शाहजहां आये थे, तब इलेक्शन हुआ था क्या, जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आये थे तब इलेक्शन हुआ था क्या, यह तो पहले से सबको पता था कि जो बादशाह है उसके औलाद को ही गद्दी मिलेगी.

मणिशंकर के इस बयान पर गुजरात चुनाव प्रचार के लिए सूरत गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसका आैरंगजेब राज मुबारक हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने ही ऐसा बयान दिया है.

वहीं, शहजाद पूनावाला ने कहा है कि मेरे सोर्स मुझे बता रहे हैं कि दरबारियों में बात चल रही है कि एक डमी उम्मीदवार उतारा जाये ताकि यह इलेक्शन लगे, लेकिन अब लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंक सकते.

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस को प्रिय हैं और वे पार्टी की महान परंपरा को आगे ले जायेंगे.

मणिशंकर अय्यर ने सवालउठाया कि 2004 में कोई यह कहता था कि कांग्रेस महान व्यक्तित्व वाले अटल बिहारी वाजपेयी को चुनाव हरायेगी, लेकिन हमलोगों ने हराया. उन्होंने कहा कि जब हम वाजपेयी को हरा सकते हैं तो मोदी को तो उनकी तुलना में हराना अधिक आसान है.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमेशा तीखा व तल्ख तेवर रहा है. पहले भी उन्होंने मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला है. 16 जनवरी 2014 को कांग्रेस अधिवेशन के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि मैं आपको वादा करता हूं कि मोदी 21वीं सदी में कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, कुछ दल उनसे जुड़ना भी चाहते हैं तो मोदी का चेहरा देख कर मुंह मोड़ लेते हैं. तब उन्होंने कहा था कि अगर मोदी यहां चाय बेचना चाहते हैं तो हम उनके लिए कुछ जगह बना देते हैं. तब मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि चुनाव में हमारे दलपति राहुल गांधी होंगे और हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने तब कहा था कि भाजपा केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, बंगाल, उत्तर पूर्व में है नहीं तो फिर वह चुनाव जीतेगी कैसे.

वहीं, राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे. पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना बेहतरीन देने के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि सबकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से देश में नया माहौल आयेगा. खडगे ने कहा कि उपाध्यक्ष के रूप में उनके कामकाज से दलितों, गरीबों, पिछड़ों में आसा जगी है कि उनके नेतृत्व में अच्छा काम होगा. उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी.

Next Article

Exit mobile version