जमानती शख्स को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना उसका दिवालियापन : नरेंद्र मोदी
धरमपुर (सूरत) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत के धरपमुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. यहां उन्होंने कांग्रेस पर उसके नेता मणिशंकर अय्यर केआज सुबह के उस बयान के हवाले से जोरदार हमला बोला है, जो उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने के संदर्भ में […]
धरमपुर (सूरत) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत के धरपमुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. यहां उन्होंने कांग्रेस पर उसके नेता मणिशंकर अय्यर केआज सुबह के उस बयान के हवाले से जोरदार हमला बोला है, जो उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने के संदर्भ में दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आये थे, तब इलेक्शन हुआ था क्या, जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आये थे तब इलेक्शन हुआ था क्या, यह तो पहले से सबको पता था कि जो बादशाह है उसके औलाद को ही गद्दी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद यह मानते हैं कि यह पार्टी नहीं एक कुनबा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष बनने का मतलब है कि बादशाह की औलाद का पद पर बैठना. उन्होंने इसे कांग्रेस का औरंगजेब राज कहा. उन्होंने कहा कि यह आैरंगजेब राज उनको मुबारक.
न्यूज एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनेराहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर कहा है कि कांग्रेस दिवालिया हो गयी है क्योंकि वह ऐसे शख्स को अपना अध्यक्ष बनाने जा रही है जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है.
WATCH: PM Modi addressing a rally in Gujarat's Dharampur https://t.co/RVnH0UV3zN
— ANI (@ANI) December 4, 2017
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए सवा सौ करोड़ देशवासी ही भारत के भाग्यविधाता हैं.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात से आने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने हमेशा यहां के नेताओं को बदनाम किया है.