हर्ष ने ट्वीट कर पूछा क्या ये तस्वीर उन्ही की है जिनकी मैं सोच रहा हूं, आप भी देखें
नयी दिल्ली : उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनकी कई ट्वीट से विवाद भी खड़ा हुआ है लेकिन इस बार उनका ट्वीट चौकाने और चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. चौकाने वाला इसलिए क्योंकि तस्वीर आपको गौर से देखनी होगी और आप भी भ्रम में पड़ जायेंगे कहीं ये उनकी […]
नयी दिल्ली : उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनकी कई ट्वीट से विवाद भी खड़ा हुआ है लेकिन इस बार उनका ट्वीट चौकाने और चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. चौकाने वाला इसलिए क्योंकि तस्वीर आपको गौर से देखनी होगी और आप भी भ्रम में पड़ जायेंगे कहीं ये उनकी तस्वीर तो नहीं. तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, इन्हें मैंने भारत में देखा. क्या ये वही है जिनके विषय में मैं सोच रहा हूं.
Saw this person in India. Is he whom I am thinking ? pic.twitter.com/92EaKIY83I
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 3, 2017
इस ट्वीट के साथ उन्होंने कोई नाम नहीं लिया. इस ट्वीट पर लोगों ने भी खूब मजे लिये हैं. अनिरबन घोष इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, मैंने इसी तरह के एक व्यक्ति को बांद्रा स्टेशन के सामने भीख मांगते हुए देखा था. क्या वो विजय माल्या था. क्षमा कीजिए बस मैं पूछ रहा हूं.
उर्मिला विजय माल्या को टैग करते हुए लिखती हैं, ये क्या हाल बना रखा है?कुछ लेते क्यों नहीं? कुछ लौटते क्यों नहीं @VijayMallya लौट आते क्यों नहीं. इस तरह के कई जवाब इस ट्वीट पर हर्ष को मिले हैं. 83 कमेंट, 28 रिट्वीट और 174 लाइक मिले हैं. हर्ष का यह ट्वीट इसलिए भी आज चर्चा में है क्योंकि आज ही माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई हो रही है.