मध्यप्रदेश विधानसभा का फैसला : 12 साल से कम उम्र की लड़की से किया रेप, तो होगी फांसी
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा ने आज एक संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें12 साल की आयु तक की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन शुरू होने से एक दिन पहले ही कैबिनेट ने 12 साल […]
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा ने आज एक संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें12 साल की आयु तक की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है.
Madhya Pradesh assembly unanimously approves bill awarding 'hanged till death' sentence for convicts of rape & gang-rape cases involving girls below 12 years of age
— ANI (@ANI) December 4, 2017
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन शुरू होने से एक दिन पहले ही कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ गैंगरेप करने वालों के लिए फांसी की सजा को अपनी मंजूरी दे दी थी. आज विधानसभा से यह संशोधन विधेयक पारित हो गया है.
कोलकाता में बच्ची के यौन शोषण मामले में स्कूल की प्राध्यापक को गिरफ्तार किये जाने की उठी मांग
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में बलात्कार की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज हुईं हैं. पिछले साल भी पूरे देश में होने वाली बलात्कार की घटनाओं में सबसे ज्यादा घटनाएं मध्यप्रदेश में हुईं थी. नवीनतम आंकड़ों से सरकार दबाव में थी.