17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को मारने की सिमी ने रची साजिश

नयी दिल्ली:प्रतिबंधित संगठन सिमी ने अक्तूबर 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए धमाकों की साजिश रची थी. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से लॉजिस्टिक सपोर्ट लेकर धमाकों को अंजाम दिया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक बिहार में सिमी के नेता इम्तियाज अंसारी ने ही धमाकों की साजिश रची थी. इंडियन मुजाहिदीन के […]

नयी दिल्ली:प्रतिबंधित संगठन सिमी ने अक्तूबर 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए धमाकों की साजिश रची थी. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से लॉजिस्टिक सपोर्ट लेकर धमाकों को अंजाम दिया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक बिहार में सिमी के नेता इम्तियाज अंसारी ने ही धमाकों की साजिश रची थी. इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ के दौरान इम्तियाज अंसारी का नाम सामने आया.

जांचकर्ताओं के मुताबिक पटना में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को निशाना बनाने के लिए सिमी ने आइएम से लॉजिस्टिक सपोर्ट लिया था. इसमें मुख्य टारगेट नरेंद्र मोदी ही थे. आतंकियों का मकसद मैदान के अंदर और बाहर बम धमाके कर भगदड़ मचाना था. रैली के दौरान लाखों लोग जुटे थे. जांचकर्ताओं के मुताबिक अंसारी और सिमी के आठ अन्य सदस्यों ने हमले से पहले पांच बार गांधी मैदान का दौरा किया था. लॉजिस्टिक सपोर्ट और टारगेट के सर्वे के लिए तहसीन का कई बार इस्तेमाल किया गया था.

लेकिन, उनकी योजना अंजाम तक नहीं पहुंच पायी, क्योंकि मंच सहित कई जगहों पर फिट किये गये बम नहीं फटे. आतंकियों ने मोदी को मौर्य होटल के पास से शूट करने के बारे में भी सोचा था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें अपनी योजना को कैंसिल करना पड़ा. एनआइए ने इस मामले में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर अगले कुछ हफ्तों में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें