अमित शाह-राहुल गांधी के अलावा मायावती व अखिलेश भी आज गुजरात में करेंगे चुनाव प्रचार
अहमदाबाद : गुजरात चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. नौ नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार हेतु मात्र तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के कच्छ, मोर्बी और सुरेंद्रनगर जिले मेंचुनाव रैलियां करेंगे. […]
अहमदाबाद : गुजरात चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. नौ नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार हेतु मात्र तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के कच्छ, मोर्बी और सुरेंद्रनगर जिले मेंचुनाव रैलियां करेंगे. बसपा प्रमुख मायावती राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज राजकोट एवं जामनगर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करेंगे.
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में आज विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा करेंगे. उनके अलावा भाजपा से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मागेंगीं.