कांग्रेस का विकीलीक्स वार,स्वामी हैं सीआइए एजेंट

नयी दिल्ली:विकीलीक्स ने एक केबल जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इंदिरा गांधी की चुनावी रणनीति की जानकारियां अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए को लीक की थीं. विकीलीक्स के केबल के मुताबिक स्वामी ने सीआइए को 10 दिन पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि इमरजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 7:19 AM

नयी दिल्ली:विकीलीक्स ने एक केबल जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इंदिरा गांधी की चुनावी रणनीति की जानकारियां अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए को लीक की थीं. विकीलीक्स के केबल के मुताबिक स्वामी ने सीआइए को 10 दिन पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि इमरजेंसी के बाद 1977 में देश में चुनाव कब होने वाले हैं.

विकीलीक्स के इस खुलासे के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा है कि इससे साफ हो गया है कि सुब्रमण्यम स्वामी सीआइए के एजेंट हैं. संजय झा ने ट्वीट कर ये कहा कि आखिरकार विकीलीक्स ने ये सही सिद्ध कर दिया कि सुब्रमण्यम स्वामी के लेकर कही जा रही बातें सही थीं.

Next Article

Exit mobile version