दिल्‍ली की ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों ने दी प्रदूषण मॉस्क पहनने की सलाह

नयी दिल्ली : डॉक्टरों ने दिल्ली यातायात पुलिस के जवानों को एक स्वस्थ जीवन शैली और वर्तमान मौसम परिस्थितियों को देखते हुये ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मॉस्क लगाने की सलाह दी है. तीन दिवसीय एक स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद सोमवार को जारी एक बयान में पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों को खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 1:07 PM

नयी दिल्ली : डॉक्टरों ने दिल्ली यातायात पुलिस के जवानों को एक स्वस्थ जीवन शैली और वर्तमान मौसम परिस्थितियों को देखते हुये ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मॉस्क लगाने की सलाह दी है. तीन दिवसीय एक स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के बाद सोमवार को जारी एक बयान में पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों को खराब मौसम परिस्थितियों, धूल, प्रदूषण, गर्मी और सर्दी का सामना करना पड़ता है. इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

इसमें बताया गया है कि शिविर में रोजाना करीब 500 जवानों की अलग-अलग तरह की चिकित्सकीय जांच की जायेगी. सोमवार को 516 जवानों की फेफड़े संबंधी और बोन डेनसिटी सहित अन्य चीजों की जांच की गयी.

डॉक्टरों ने महसूस किया कि पुलिस के कई जवान काम संबंधी तनाव से ग्रस्त हैं और कई अन्य जवान तनाव और श्वसन समस्याओं सहित कम बोन डेनसिटी (हड्डियों की कमजोरी) से पीडि़त हैं. इसमें बताया गया है कि यातायात पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मॉस्क लगाने, प्रणायाम करने, अनुलोम-विलोम करने, ध्यान का प्रयास करने और स्वास्थ्यकर भोजन लेने की सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version