नयी दिल्ली : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के इकलौते उम्मीदवार हैं और यह तय हो गया है कि वही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारी एम रामचंद्रन ने आज मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी एकमात्र उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए भरे गये सभी 89 नामांकन पत्र वैध पाये गये. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे. सोनिया पिछले 19 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और इस पद पर सबसे लंबे समय तक रही हैं.
There is now only one validly nominated candidate that is #RahulGandhi left in the fray for Congress president election: M Ramachandran, Returning officer pic.twitter.com/h3TZPZ5Y7D
— ANI (@ANI) December 5, 2017
89 nomination papers all proposing names of #RahulGandhi have been received, have scrutinized each &found all valid. There is now only one validly nominated candidate that is Rahul Gandhi left in the fray for Congress president election: M Ramachandran, Returning officer
— ANI (@ANI) December 5, 2017
राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों में माेतीलाल नेहरू, पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी भी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. इस प्रकार राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने वाले अपने परिवार के छठे सदस्य हैं. पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मुहर लगायी थी.