राहुल ने मोदी पर कसा तंज, कहा-पीएम के पास गुजरात के भविष्य के लिए कोई योजना नहीं
अंजार (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में ज्यादातर कांग्रेस के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास गुजरात के भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है. राहुल ने गुजरात के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का भी वादा […]
अंजार (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में ज्यादातर कांग्रेस के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास गुजरात के भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है. राहुल ने गुजरात के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाती है तो वह जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले नहीं करेगी. मोदी अपने गृह राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और उसकी नीतियों की जोरदार आलोचना कर रहे हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये शनिवार को मतदान होगा.
राहुल ने कच्छ जिले के अंजार में एक चुनावी रैली में कहा, सोमवार को मैंने मोदीजी का भाषण देखा. उसमें मैंने देखा कि मोदीजी के भाषण का 60 फीसदी हिस्सा मुझ पर और कांग्रेस पार्टी पर केंद्रित था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह है, कांग्रेस पार्टी वह है. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव न तो भाजपा और न ही कांग्रेस, न नरेंद्र मोदी और न ही उनके बारे में है.
उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ एक बात के लिए है और वह है गुजरात के लोगों का भविष्य. अपने पूरे भाषण में मोदीजी ने आपके भविष्य के बारे में बात नहीं की कि भाजपा भविष्य में आपके लिए क्या करना चाहती है. राहुल जल्दी ही कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभालनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात के लिए अपनी पार्टी की भविष्य की दृष्टि के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि विकास के मोदी मॉडल की हकीकत सामने आ चुकी है.
राहुल ने कहा, भाजपा जो कहती है, आप लोगों ने (गुजरात के लोगों) उससे अलग बातें मुझसे कहीं. इसलिए नरेंद्र मोदीजी अपने भाषण के 60 फीसदी हिस्से में सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बात करते हैं. राहुल ने गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का वादा किया. उन्होंने कहा, हम आपको स्वर्णिम भविष्य दे सकते हैं. हम गुजरात में सरकार बनायेंगे और आपकी बात सुनने के बाद ही फैसला करेंगे. कांग्रेस का मुख्यमंत्री आपकी बात सुने बिना और आपको समझे बिना फैसला नहीं करेगा. हम (जीएसटी) गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले नहींं करेंगे.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने सोमवार को जारी अपने घोषणा पत्र में गुजरात के लोगों की आवाज को शामिल किया है. उन्होंने कहा, हमने एक घोषणापत्र तैयार किया. यह कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र नहीं है. इसमें गुजरात के लोगों की आवाज है. हम समाज के सभी तबके के पास गये और उनसे पूछा कि घोषणा पत्र तैयार करने से पहले हम आपके लिए क्या कर सकते हैं. नैनो कार परियोजना के लिए टाटा मोटर्स को जमीन देने के लिए प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा कि जहां मोदी के उद्योगपति मित्रों को बिजली, जमीन और नर्मदा का पानी कौड़ी के मोल दिया गया, वहीं किसानों को इन जरूरी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी अपने भाषणों में भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के भ्रष्टाचार और राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले पर चुप हो जाते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, सच्चाई छुप नहीं सकती. राफेल और जय शाह के मामले महज शुरुआत हैं. कई बड़े सवाल हैं जो देश और गुजरात की जनता के समक्ष आयेंगे. राहुल को मंगलवारको गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करना था. हालांकि, अंजार को छोड़कर मोरबी, धरंगधारा और सुरेंद्रनगर की रैलियां चक्रवात ओखी के आसन्न आगमन के मद्देनजर रद्द कर दी गयी हैं.