गंगा सफाई योजना को लेकर उमा भारती ने आमरण अनशन की धमकी दी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि यदि गंगा स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं अगले साल अक्तूबतर तक नहीं शुरू हुईं तो वह महाउपवास से महाप्रयाण (आमरण अनशन) शुरू करेंगी. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 9:57 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि यदि गंगा स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं अगले साल अक्तूबतर तक नहीं शुरू हुईं तो वह महाउपवास से महाप्रयाण (आमरण अनशन) शुरू करेंगी.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में यह टिप्पणी की. केंद्रीय मंत्रिमंडल में सितंबर में फेरबदल के बाद गडकरी को जल संसाधन मंत्रालय का कार्यभार सौंपने से पहले यह मंत्रालय भारती के ही पास था.

उन्होंने कार्यक्रम में कहा, मैं गंगा से जुड़ी योजना अक्तूबर, 2018 तक लागू होते हुए देखना चाहती हूं. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं योजनाओं का ( पूर्ण क्रियान्वयन) देखना चाहती हूं लेकिन उसे शुरू होते हुए या आधे सफर तक पहुंचते हुए देखने की इच्छुक हूं.
उमा भारती ने कहा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं प्रयाग में महाउपवास से महाप्रयाण पर बैठ जाऊंगी. वैसे उन्होंने यह कहते हुए गडकरी की प्रशंसा की कि गंगा की साफ-सफाई काम को लागू करने वाले मंत्रालय की बागडोर सही व्यक्ति के हाथ में है.

Next Article

Exit mobile version