गुजरात तट पहुंचने से पहले कमजोर पड़ा ”ओखी”, लेकिन खतरा टला नहीं
अहमदाबाद: सूरत की तरफ बढ़ने के साथ ही तूफान ओखी कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. अब संभवाना यह जतायी जा रही है कि यह गुजरात के तट से न टकराए. पहले इसके सूरत के पास गुजरात के तट पर पहुंचने की आशंका व्यक्त की गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, सूरत के दक्षिण पश्चिम […]
अहमदाबाद: सूरत की तरफ बढ़ने के साथ ही तूफान ओखी कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. अब संभवाना यह जतायी जा रही है कि यह गुजरात के तट से न टकराए. पहले इसके सूरत के पास गुजरात के तट पर पहुंचने की आशंका व्यक्त की गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, सूरत के दक्षिण पश्चिम किनारे से 240 किलोमीटर दूर ओखी कमज़ोर पड़ गया. विभाग की मानें तो अब तूफान में 18 किलोमीटर प्रति घंटा की कमी आयी है. हालांकि तटों पर तूफान के खतरे की चेतावनी को वापस नहीं लिया गया है क्योंकि अभी भी समंदर में तेज हवाएं और भारी बारिश का अंदेशा है.
एक आधिकारिक बयान में मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि ओखी कमजोर पड़ता जा रहा है और संभव है कि गुजरात के तट तक पहुंचते हुए यह सामान्य हो जाए. चक्रवात ओखी गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो चुका है और आज दक्षिण गुजरात में दबाव क्षेत्र के तौर पर दस्तक दे सकता है. गहरे दबाव का क्षेत्र सूरत से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है.
इससे पहले मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि तूफान के धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है और पांच दिसंबर की रात तक यह सूरत के पास दक्षिण गुजरात और पड़ोसी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से गुजर सकता है. प्रदेश के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के अनुसार कम से कम नौ जिलों में सुबह से हल्की बारिश हुई है.