मैं भी मणि पीड़ित हूं, संसद में भाजपा वाले कहते मणिशंकर बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा
नयी दिल्ली : कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यरद्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताये जाने पर राजनेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी उन पर अपने ही अंदाज में हमला बोला है. अमर सिंह ने कहा है कि इस […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यरद्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताये जाने पर राजनेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी उन पर अपने ही अंदाज में हमला बोला है. अमर सिंह ने कहा है कि इस देश में अनेक नेता मणि पीड़ित हैं, इसमें उमा भारती जी, स्वर्गीय जयललिता जी और तमाम बड़े-बड़े नाम हैं. मैं स्वयं भी मणि पीड़ित हूं. अमर सिंह ने कहा है कि एक पार्टी में नशे में चूर मणिशंकर अय्यर से उनकी आधे घंटे तक बहस हो गयी थी,जो काफी प्रसिद्ध हुआ.
Gujral saab (Satish Gujral, brother of former PM IK Gujral) ke niwaas par ek bhoj tha; madhyapaan karke, nashe mein choor madmast aadhe ghante itni kroor baatein wo kar rahe the ki humari aur unki ek etihaisik jhadap hui: Amar Singh on Mani Shankar Aiyar pic.twitter.com/4Npg8XZg5d
— ANI (@ANI) December 8, 2017
अमर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि गुजराल साहब (पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के भाई सतीश गुजराल) के निवास पर एक भोज था, मध्यपान करके, नशे में चूर मदमस्त, आधे घंटे इतनी क्रूर बातें वे कर रहे थे कि हमारी और उनकी एक ऐतिहासिक झड़प हुई. और, उस झड़प ने पूरे राष्ट्र में इतनी प्रसिद्धि पायी की जब मणिशंकर अय्यर संसद के प्रोग्राम में किसी को बेइज्जत करने खड़े होते तो बीजेपी के सदस्य कहते थे, मणि बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा.
Iss desh ke anek neta Mani peedit hain, iss mein Uma Bharti ji, late Jayalalithaa ji aur tamaam bade bade naam hain. Mai swayam bhi Mani peedit hoon: Amar Singh on Mani Shankar Aiyar's remark about PM Modi yesterday pic.twitter.com/rkDVMvEpmk
— ANI (@ANI) December 8, 2017
मणिशंकर अय्यर के कल के बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी उनकी आलोचना की थी और कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि मणिशंकर अय्यर मेंटली फिट नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी भी. हालांकि देर शाम कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को सस्पेंड कर दिया.
Aur us jhadap ne poore rashtra mein itni prasiddhi paayi ki jab Mani Shankar Aiyar sansad ke praangan mein kisi ko beizzat karne khade hote the toh BJP ke sadasya kehte the 'Mani beth ja nahin to Amar Singh aajayga': Amar Singh pic.twitter.com/lsOoCyZP4h
— ANI (@ANI) December 8, 2017