ईश्वर ‘मोदी मॉडल’ से बचाये : सोनिया
बरनाला :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि भाजपा का बहुप्रचारित गुजरात मॉडल वास्तव में मोदी मॉडल है जिससे राज्य का आम आदमी परेशान है और ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये. पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘ भाजपा के मुख्य प्रचारक गुजरात […]
बरनाला :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि भाजपा का बहुप्रचारित गुजरात मॉडल वास्तव में मोदी मॉडल है जिससे राज्य का आम आदमी परेशान है और ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये.
पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘ भाजपा के मुख्य प्रचारक गुजरात के नाम पर नरेन्द्र मोदी मॉडल को बेच रहे हैं. इस मॉडल के तहत गुजरात में क्या हो रहा है ? पिछले 50 वर्षो से वहां रहने वाले सिखों को वहां से जाने को मजबूर होना पड रहा है.’’
सोनिया ने कहा, ‘‘ ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने अकाली दल पर भाजपा से हाथ मिलाने और गुजरात के सिखों के विषय को नहीं उठाने के लिए निशाना साधा.सोनिया ने कहा, ‘‘ अकाली उनके (भाजपा) खिलाफ आवाज उठाने की बजाए, उनके साथ हैं और गुजरात में सिखों के खिलाफ अत्याचार में उनके सहयोगी बने हुए हैं.’’