नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण कांग्रेस से निलंबित होने के एक दिन बाद मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि यदि गुजरात चुनाव में पार्टी को कोई नुकसान पहुंचता है तो वह कोई भी दंड भुगतने को तैयार हैं. अय्यर ने भारत-पाकिस्तान के बारे में एक संगोष्ठी से इतर संवाददाताओं से कहा, अगर मेरे कुछ भी कहने से कांग्रेस को कुछ भी नुकसान पहुंचा है तो इसका मुझे बहुत ही अफसोस है.
उन्होंने कहा, और अगर पार्टी को चुनाव में कुछ भी नुकसान होता है, तो जो भी उचित दंड कांग्रेस पार्टी देना चाहे वो दे सकती है. अय्यर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और यदि कांग्रेस नहीं रही तो भारत का कोई भविष्य नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में राहुल गांधी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है.