भाजपा का प्रचार करने जा रहे स्वामीनारायण संप्रदाय के संत पर हमला

अहमदाबाद : जूनागढ़ जिले के विसावाडार कस्बे में सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे स्वामीनारायण संप्रदाय के एक संत पर कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया. विसावाडार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे मोटा कोठदा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 7:26 PM

अहमदाबाद : जूनागढ़ जिले के विसावाडार कस्बे में सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे स्वामीनारायण संप्रदाय के एक संत पर कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया. विसावाडार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे मोटा कोठदा और नवानिया गांवों के बीच हुई. उन्होंने बताया कि संत के हाथ में चोट आयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : गुजरात चुनाव : जानिए हार जीत का गणित और प्रमुख चुनावी मुद्दे

अधिकारी ने कहा कि स्वामी भक्तिप्रसाद विसावाडार से भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करने कार से जा रहे थे, तभी उन पर दो लोगों ने हमला किया. अधिकारी ने कहा कि दोनों अपनी चार पहियों वाली गाड़ी से उतरे और संत की गाड़ी को रुकवाकर लोहे के रॉड से उनकी पिटाई की.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपनी शिकायत में स्वामी भक्तिप्रसाद ने कहा कि वह विसावाडार में भाजपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब एक गाड़ी ने उनकी कार को रुकने के लिए मजबूर किया और कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की छड़ों से उन पर हमला किया.

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, हमलावरों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version