मोदी के प्रचार के लिए अडाणी दे रहे हैं पैसाः राहुल
अमरेली (गुजरात): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी और अडानी के बीच एक ‘‘साझेदारी’’ होने का आज आरोप लगाया. गांधी ने इसके साथ ही उद्योगपति अडानी पर भी आरोप लगाया कि वह मोदी के विपणन अभियान के लिए धन दे रहे […]
अमरेली (गुजरात): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी और अडानी के बीच एक ‘‘साझेदारी’’ होने का आज आरोप लगाया. गांधी ने इसके साथ ही उद्योगपति अडानी पर भी आरोप लगाया कि वह मोदी के विपणन अभियान के लिए धन दे रहे हैं ताकि बाद वह इसके बदले में ‘‘अनुग्रह’’ प्राप्त कर सकें.
राहुल गांधी ने गुजरात के विकास माडल पर भी यह कहते हुए हमला किया कि मोदी राज्य में अन्य की कडी मेहनत का श्रेय स्वयं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और अडानी के बीच एक साझेदारी है.’’ उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता जैसे लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और सुषमा स्वराज को अडानी से साझेदारी के लिए दरकिनार कर दिया गया है.
राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने अडानी की कंपनी से बिजली खरीदने के लिए उन्हें 26 हजार करोड का ठेका दिया है, जिसका इस्तेमाल आप करते हैं. उन्होंने इसके अलावा और 10 हजार करोड रुपये सस्ती जमीन के तौर पर दे दिये हैं, वह जमीन आपकी थी. जिस कंपनी का मूल्य तीन हजार करोड रुपये था वह अब 40 हजार करोड रुपये हो गई है.’’
गुजरात के अमरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो सिर्फ मैं-मैं करना जानते हैं और कुछ नहीं.
उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास का वे श्रेय लेना चाहते हैं, लेकिन वे यह भूल गये कि विकास जनता के सहयोग से ही आता है. राहुल ने मोदी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी दरकिनार कर दिया है.
राहुल ने कहा कि किसानों की जमीन अडानी को टॉफी के मूल्य पर दे गयी और गरीब जनता बेहाल है. राहुल ने कहा कि मोदी विकास के बारे में एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं.