लेह में आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी

लेह: लेह को बाकी देश से जोडने वाली सडक खुलने में हो रही देरी के कारण क्षेत्र में सब्जियों और खाद्य तेल जैसे जरुरी वस्तुओं की भारी कमी हो गयी है.भारी बर्फबारी के कारण पिछले वर्ष दिसंबर से ही लेह-श्रीनगर और लेह-मनाली राजमार्ग बंद पडे हैं.लेह-श्रीनगर राजमार्ग सामान्य तौर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 8:21 PM

लेह: लेह को बाकी देश से जोडने वाली सडक खुलने में हो रही देरी के कारण क्षेत्र में सब्जियों और खाद्य तेल जैसे जरुरी वस्तुओं की भारी कमी हो गयी है.भारी बर्फबारी के कारण पिछले वर्ष दिसंबर से ही लेह-श्रीनगर और लेह-मनाली राजमार्ग बंद पडे हैं.लेह-श्रीनगर राजमार्ग सामान्य तौर पर अप्रैल के पहले सप्ताह में खुल जाता है लेकिन अभी भी हो रही बर्फबारी और खराब मौसम के कारण लोगों को जरुरी वस्तुओं की कमी से जूझना पड रहा है.

निवासियों का कहना है कि उन्हें किराने की वस्तुओं के अलावा बच्चों के दूध का पाउडर और डायपर की कमी से भी दो-चार होना पड रहा है.उनका कहना है, ‘‘हमें मजबूरन बहुत महंगी कीमत पर रोजमर्रा के उपयोग की चीजें खरीदनी पड रही है.

Next Article

Exit mobile version