11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेटर नोएडा डबल मर्डरः डांट से था नाराज, गुस्से में मां पर किया बैट से हमला जब बहन की नींद टूटी तो…

नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित 11 एवेन्यू में मां-बेटी की हत्या के बाद फरार नाबालिग बेटा वाराणसी से शुक्रवार को पकड़ा गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. पुलिस ने शनिवार को मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि नाबालिग बेटा […]

नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित 11 एवेन्यू में मां-बेटी की हत्या के बाद फरार नाबालिग बेटा वाराणसी से शुक्रवार को पकड़ा गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. पुलिस ने शनिवार को मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि नाबालिग बेटा पढ़ाई को लेकर मां की डांट पड़ने से गुस्से में था. पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़के ने बताया कि उसने घटना वाली रात पहले अपनी मां पर बैट से हमला किया इसी बीच बहन की नींद टूट गयी तो उसको भी मार डाला. पूरी तसल्ली करने के लिए बैट के बाद उसने कैंची और पिज्जा कटर से भी मां और बहन पर कई वार किया.

नोएडा पुलिस ने बताया कि किशोर बहन को अधिक प्यार मिलने और खुद को फटकार मिलने से वह कुंठित रहता था. पुलिस के अनुसार, ‘पूछताछ में उसने जो बताया वह चौंकाने वाला है जो सबको सोचने को मजबूर कर देगा. दिन में पढ़ाई को लेकर मां ने उसकी पिटाई की थी जिसे लेकर वह गुस्से में था. रात में 9 से 9.30 बजे के बीच उसने सबसे पहले मां पर हमला किया. उसे लगा कि उसकी बहन उठ गयी है तो उसने उसपर भी हमला बोल दिया.
आगे पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने अपने कपड़े बदले. रात के करीब 11.15 बजे कुछ पैसे बैग में लेकर वह दिल्ली की ओर रवाना हो गया. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेकर वह लुधियाना पहुंचा और दूसरी ट्रेन से चंडीगढ़ पहुंचा. वह चंडीगढ़ में भी नहीं टिका उसने वहां से बस पकड़ी और शिमला गया. शिमला में दोबारा बस में बैठकर वह चंडीगढ़ पहुंचा. वहां से ट्रेन लेकर वह रांची पहुंचा और फिर रांची से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर बैठकर वह मुगलसराय पहुंचा. इसी बीच उसने राह चलते किसी व्यक्ति से फोन लेकर अपने पिता को कॉल किया.
कैसे की हत्या
आपको बता दें कि गौड़ सिटी-2 में रहने वाले सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजलि और किशोर बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर की रात बैट और कैंची से हमला करके हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद इनके शव को रजाई में लपेट दिया गया था. परिवार का नाबालिग बेटा इस घटना के बाद से लापता था. पुलिस शुरू से ही हत्या का शक अंजलि के किशोर बेटे पर जता रही थी जिसको पुलिस दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर खोज रही थी. हत्या वाली रात 11.30 बजे नाबालिग सीसीटीवी फुटेज में सोसायटी से बाहर निकलते हुए नजर आया था. 5 दिसंबर की सुबह उसका लोकेशन दिल्ली के चांदनी चौक मिला था.
अंजलि के सिर बैट से 7 बार किया गया वार
मां-बेटी की हत्या बैट से पीट कर और कैंची घोंप कर दी गयी थी. हत्यारे ने दोनों के सिर पर तब तक हमला किया था, जब तक की उनकी मौत नहीं हो गयी. बिसरख कोतवाली के इंचार्ज ने जानकारी दी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि के सिर बैट से 7 बार वार किया गया जबकि बेटी मणि पर 5 बार हमला होने की पुष्टि हुई. बेडरूम में मिले बैट, कैंची और बाथरूम में मिले किशोर के कपड़े में लगा खून भी आपस में मिला है यानी मैच कर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें