योगेंद्र यादव ने शिरोमणि अकाली दल – भाजपा गठबंधन पर बोला हमला

फगवाडा: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने आज पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल – भाजपा गठबंधन पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को नशे की लत लगवा रहा है. यहां एक रोड शो को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि पंजाब में ‘‘राजनीतिक पाप का घडा’’ भर चुका है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 9:58 PM

फगवाडा: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने आज पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल – भाजपा गठबंधन पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को नशे की लत लगवा रहा है. यहां एक रोड शो को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि पंजाब में ‘‘राजनीतिक पाप का घडा’’ भर चुका है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शिरोमणि अकाली दल – भाजपा गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएं.

सत्ताधारी गठबंधन पर युवाओं को नशे की लत लगवाने का आरोप लगाते हुए ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘पंजाब ने एक पीढी आतंकवाद में खो दी और एक अन्य पीढी नशे के कारण खो रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में हर चीज में भ्रष्टाचार जडें जमाए बैठा है और सत्ताधारी गठबंधन ने रेत खनन, केबल टीवी और परिवहन को अपने कब्जे में ले लिया है. और सबसे बदतर तो यह है कि सत्ताधारी गठबंधन युवाओं को नशे की लत लगवा रहा है

Next Article

Exit mobile version