मोदी ने सोनिया, राहुल पर किया पलटवार, उन्हें झूठा बताया
महुवा (गुजरात): गुजरात विकास मॉडल पर सवाल उठाने पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने आज आरोप लगाया कि दोनों झूठ बोलने में एक दूसरे से स्पर्धा कर रहे हैं. मोदी ने सूरत के महुआ तहसील में एक रैली में कहा, […]
महुवा (गुजरात): गुजरात विकास मॉडल पर सवाल उठाने पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने आज आरोप लगाया कि दोनों झूठ बोलने में एक दूसरे से स्पर्धा कर रहे हैं.
मोदी ने सूरत के महुआ तहसील में एक रैली में कहा, ‘‘दोनों (सोनिया और राहुल) में झूठ बोलने की स्पर्धा बनी हुई है. यदि मां एक झूठ बोलती है तो बेटा दो बोलता है. यदि बेटा दो झूठ बोलता है तो मां तीन झूठ बोलती है. ’’ राहुल और सोनिया गांधी ने हाल की रैलियों में गुजरात विकास मॉडल की साख और वास्तविकता पर सवाल उठाए हैं.
भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘यदि मां-बेटे दोनों मेरा नाम न लें तो उन्हें खाना हजम नहीं होता. वे समस्या से जूझ रहे हैं. वे अबतक रजवाडे की तरह राज्य चला रहे थे. किसी ने साठ साल तक उनके वंशवाद को चुनौती नहीं दी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने सरदार पटेल को दबाया. मोरारजी देसाई आलू बैंगन की तरह फेंक दिए गए. अब वे इस चायवाले से परेशान हैं. उनकी सर्वोच्चता को एक ऐसे व्यक्ति ने चुनौती दी है जो ट्रेनों में चाय बेचता था.’’