Zaira Wasim से छेड़छाड़ : मुंबई पुलिस ने लिया बयान, NCW ने मांगा जवाब, कार्रवाई के लिए उमर अब्दुल्ला ने किया Tweet
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में हुई छेड़छाड़ केमामलेनेतूलपकड़लियाहै. इंटरनेट पर जायरा के समर्थन में लोग एकजुट हो गये हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री के साथ कथित तौर एक सहयात्री ने दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर विस्तारा के विमान में छेड़छाड़ की […]
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में हुई छेड़छाड़ केमामलेनेतूलपकड़लियाहै. इंटरनेट पर जायरा के समर्थन में लोग एकजुट हो गये हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री के साथ कथित तौर एक सहयात्री ने दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर विस्तारा के विमान में छेड़छाड़ की थी. जायरा ने लाइव वीडियो के जरिये इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती सुनायी थी. छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति उनके पीछे की सीट पर बैठा था.
वीडियो में अभिनेत्री ने कहा, आज मैं दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में सवार थी, मेरे ठीक पीछे की ओर अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बैठा था जिसने दो घंटे की यात्रा को मेरे लिए बेहद तकलीफदेह बना दिया.
मैंने इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए फोन पर रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन केबिन की बत्तियां मद्धिम हो गयी थी इसलिए ऐसा नहीं हो सका.
इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पुलिस को एयर विस्तारा से यात्री की पहचान पता करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज करना चाहिए. यह मूर्खतापूर्ण है कि वह मेरे पैरों में गिर गया इसलिए मैं उसे माफ कर दूं.
The passenger should be identified to the police by @airvistara & a case filed for legal action. None of this “he fell at my feet so I forgive him” rubbish! https://t.co/1umbBOOGAu
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 10, 2017
विस्तारा एयरलाइन्स ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह इस शिकायत को देखेगी और उसने कहा कि उसकी ऐसे व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है. एयरलाइन्स ने कहा है कि उन्होंने जायरा से शिकायत दर्ज कराने को कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.
Official Statement: Update #2 pic.twitter.com/9VQOjzGTOK
— Vistara (@airvistara) December 10, 2017
ताजा सूचना के मुताबिक, अभिनेत्री जायरा वसीम से मिलने और उनका बयान लेने मुंबई पुलिस होटल हयात रीजेंसी पहुंची है. इस होटल में जायरा रुकी हुई हैं. उन्होंने पुलिस से कुछ समय मांगा है. पुलिस उनका इंतजार कर रही है.
जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि हमने विस्तारा और महाराष्ट्र डीजीपी को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
Zaira Wasim molestation case entire development
Zaira Wasim, Dangal, Vistara, Mumbai, Delhi