वडोदरा : गुजरात के पालमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के ऊपर बड़ा हमला बोला है. पीएम ने आरोप लगाया कि मणिशंकर अय्यर के आवास पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कथित बैठक हिस्सा लिया था.
पीएम ने वडोदरा रैली में एक और हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब डोकलाम में हमारे सैनिक लड़ रहे थे, कांग्रेसी नेता चीन के राजदूत से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कारण बताया कि डोकलाम मुद्दे को अच्छी तरह समझने के लिए यह मुलाकात की. अब आप मुझे बताएं, ऐसे समय में हमें अपने लोगों पर भरोसा करना चाहिए या चीन पर.
इधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सबूत की मांग की है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, पीएम मोदी को चुनौती है कि वो इस बात को और कथित बैठक को साबित करें. शर्मा ने कहा कि पीएम अपने शब्दों को वापस लें और माफी मांगे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव जीतने के लिए सीमा लांघ रहे हैं. वहीं मनीष तिवारी ने मोदी पर सवाल उठाया और कहा, एक ऐसी कथित मीटिंग को बमुश्किल गुप्त बैठक कहा जा सकता है जिसके बारे में BJP के हर नेता को पता है. अगर मोदी इस वाकई जानना चाहते थे कि इस ‘ख्याली मीटिंग’ में क्या षडयंत्र रचा गया तो उन्हें रोका किसने है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी मनमोहन सिंह या हामिद अंसारी से पूछ सकते थे. डॉ. सिंह 10 साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं और अंसारी साहब एक दशक तक उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. निश्चित तौर पर वे खुशी-खुशी मोदी को मीटिंग की सारी जानकारी दे देंगे.
* क्या था मोदी का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस से उसकी पार्टी के आला नेताओं के हाल ही में पडोसी देश के नेताओं से मिलने पर स्पष्टीकरण भी मांगा.
पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक द्वारा कथित तौर पर की गई अपील को लेकर सवाल उठाए. रफीक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित तौर पर अपील की थी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के आला नेताओं के पाकिस्तानी नेताओं से कथित तौर पर मुलाकात करने के एक दिन बाद उन्हें नीच कहा था.
प्रधानमंत्री ने कहा, मीडिया में मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक के बारे में कल खबरें थीं. इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया. मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली.
उन्होंने कहा, अगले दिन, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी नीच है. यह गंभीर मामला है. मोदी ने कहा कि रफीक ने अहमद पटेल को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं. मोदी ने कहा, और उस बैठक के बाद गुजरात की जनता, पिछड़ा समुदाय, गरीब लोगों और मोदी का अपमान किया गया. क्या आप नहीं मानते कि इस तरह की घटनाएं संदेह पैदा करती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना चाहिये कि क्या योजना बन रही थी.
मोदी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये रैली को संबोधित कर रहे थे. बनासकांठा जिला समेत उत्तरी और मध्य गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा.