सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से
नयी दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 16 जनवरी,2018 से शुरू होंगी और 25 फरवरी तक चलेंगी. हालांकि, अभी मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. दिसंबर के अंत तक मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा […]
नयी दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 16 जनवरी,2018 से शुरू होंगी और 25 फरवरी तक चलेंगी. हालांकि, अभी मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. दिसंबर के अंत तक मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है.
देहरादून रीजन का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इलाहाबाद रीजन का सर्कुलर भी एक-दो दिन में आ जायेगा. परीक्षा कार्यक्रम के बाद जल्दी ही परीक्षकों की सूची भी जारी करदी जायेगी. इसके बाद ही स्कूल प्रैक्टिकल के लिए अपनी तारीख तय कर पायेंगे. प्रैक्टिकल के बाद 25 फरवरी तक वेबसाइट पर स्कूलों को प्रैक्टिल के नंबर अपलोड करने होंगे.