23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने कहा था गुजरात चुनाव में पाक का दखल, पाकिस्तान ने कहा, बेवजह हमें ना घसीटें

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. गुजरात चुनाव में कई मुद्दों को लेकर पार्टियां आपस में लड़ रही है. इस चुनाव में अचानक पाकिस्तान का प्रवेश हो गया है. यह पहली बार नहीं है जब गुजरात चुनाव में पाकिस्तान […]

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. गुजरात चुनाव में कई मुद्दों को लेकर पार्टियां आपस में लड़ रही है. इस चुनाव में अचानक पाकिस्तान का प्रवेश हो गया है. यह पहली बार नहीं है जब गुजरात चुनाव में पाकिस्तान मुद्दा बना हो. इससे पहले भी पाकिस्तान को चुनावी मुद्दे में शामिल करने की कोशिश हुई है.

पीएम मोदी ने सवाल किया है कि आखिर पाकिस्तान की सेना और उनका खुफिया विभाग कांग्रेस के नेता अहमद पटेल को क्यों सीएम बनाना चाहती है. मोदी के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ. अब पाकिस्तान ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, आप अपने दम पर चुनाव जीतें, हमें बेवजह इसमें ना घसीटे. पीएम मोदी के बयानों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.
प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था, पाकिस्तानी सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल सरदार अरशद रफ़ीक़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के घर एक गुप्त बैठक का जिक्र किया था. जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त समेत, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए थे. इस बैठक में क्या हुआ पीएम मोदी ने इस पर सवाल किया उन्होंने कहा पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में दखल दे रहे हैं. इसी बयान पर अब पाकिस्तान का जवाब आया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में सलमान निजामी के पुराने बयान का भी पीएम ने जिक्र किया था. इस मुद्दे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अहमदाबाद में सलमान निजामी के नाम पर पोस्टरबाजी हुई है. इस पोस्टर में सलमान के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगी है. इस तस्वीर के साथ लिखा है, जो अफजल का यार है वो देश का गद्दा है. गुजरात चुनाव में कई ऐसे शब्द, आरोप और बयान है जिसकी निंदा हो रही है. राजनीति के गिरते स्तर और खराब होती भाषा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें