16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस-बीजेपी ने दलित उत्पीड़न नहीं रोका तो आंबेडकर की तरह मैं भी बौद्ध बन जाऊंगी : मायावती

नागपुर : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि अगर भाजपा और संघ ने दलितों का उत्पीड़न नहीं रोका तो वे अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म में शामिल हो जायेंगी. मायावती ने यह बयान नागपुर में बसपा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया है. बसपा का यह सम्मेलन नागपुर में […]

नागपुर : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि अगर भाजपा और संघ ने दलितों का उत्पीड़न नहीं रोका तो वे अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म में शामिल हो जायेंगी. मायावती ने यह बयान नागपुर में बसपा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया है. बसपा का यह सम्मेलन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर हो रहा था, जहां मायावती ने संघ परिवार पर जोरदार हमला बोला. मायावती ने इस दौरान अपने भाषण में इस बात का उल्लेख किया कि बाबा साहेब आंबेडकर ने 1935 में कहा था कि उन्होंने जन्म जरूर हिंदू धर्म में लिया है, लेकिन वे एक हिंदू के रूप में मरेंगे नहीं.

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने 21 साल हिंदू धर्मगुरुओं को सुधार के लिए दिया था. पर, जब उन्होंने अपना तरीका नहीं बदला, तब नागपुर में 1956 में वे धर्मांतरित होकर बौद्ध बन गये. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इसके बाद बाबा साहेब के धर्मांतरण के बाद हिंदू धर्म के ठेकेदारों व संरक्षकों ने अपना रवैया बदला और दलितों व पिछड़ों को सम्मान देना शुरू किया. पर, उसके बाद भी उन्होंने पिछड़ों और दलितों का शोषण जारी रखा.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मैं आज भाजपा और आरएसएस को चेतावनी देना चाहती हूं कि वे अपना असम्मानजनक व्यवहार, जातिवादी रवैया और सांप्रदायिक व्यवहार व रवैया दलितों एवं पिछड़ी जाति के प्रति एवं उनके नेताओं के प्रति बदलें. उन्होंने कहा कि मैं भी अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म में परिवर्तित हो सकती हूं.

मायावती ने कहा कि वेबाबासाहेब अांबेडकरकी राह पर चलते हुए बौद्ध धर्म स्वीकार करने से पहले आरएसएस एवं भाजपा को एक मौका देना चाहती हैं कि वे अपने अंदर सुधार करें और अपनी सोच बदलें. उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को समय पूर्व लोकसभा चुनाव के लिए भी अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने यह भी संभावना जतायी कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा अयोध्या में राम मंदिर बनवाना आरंभ कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें