चुनाव के बाद गुजरात के राजकोट में कांग्रेस नेता हरेश मोढवाडिया ने पत्नी सहित की आत्महत्या
राजकोट : गुजरात के राजकोट में कांग्रेस के नेता हरेश मोढवाडिया और उनकी पत्नी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. वे कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के नेता थे. आरंभिक व अपुष्ट खबरों के अनुसार, उन्होंने व उनकी पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. उनके पास से कोई सूसाइड नोट अबतक बरामद […]
राजकोट : गुजरात के राजकोट में कांग्रेस के नेता हरेश मोढवाडिया और उनकी पत्नी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. वे कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के नेता थे. आरंभिक व अपुष्ट खबरों के अनुसार, उन्होंने व उनकी पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. उनके पास से कोई सूसाइड नोट अबतक बरामद नहीं किया गया है और न ही यह पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. हरेश एकनिजी स्कूल के प्राचार्य के रूप में भी काम करते थे.
राजकोट में नौ दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है. हरेश मोढवाडिया व उनकी पत्नी का शव महेश्वरी सोसाइटी में हिला है. इसी सोसाइटी में इनका परिवार रहता था.
Congress leader Haresh Moradiya and his wife allegedly commit suicide in Rajkot #Gujarat
— ANI (@ANI) December 11, 2017
यह घटना गुजरात चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग से ठीक पहले घटी. 14 दिसंबर को गुजरात चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग है, जबकि 18 दिसंबर को मतगणना है.
यह भी जांच का विषय है कि क्या इस आत्महत्या का तार गुजरात के चुनाव व राजनीति से जुड़ा है या फिर इसके पीछे कोई पारिवारिक वजह है.
यह खबर भी पढ़ें :