शिलांग : मेघालय में आज सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गयी लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यहां बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी गारो हिल्स जिले में 60 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप आज सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर आया, इस वजह से कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही. मेघालय और सात अन्य पूर्वोत्तर राज्य भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जाने वाले जोन पांच में आते हैं.