15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की अनुमति के बगैर हार्दिक ने किया रोड शो

अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद आज यहां 15 किलोमीटर का रोडशो शुर किया आरक्षण आंदोलन नेता के सैंकडों समर्थकों ने शहर के मुख्य क्षेत्र से मोटरसाइकिलों और चार पहिया वाहनों पर रैली निकाली. उधर, पुलिस ने कहा है कि वह बिना इजाजत […]

अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद आज यहां 15 किलोमीटर का रोडशो शुर किया आरक्षण आंदोलन नेता के सैंकडों समर्थकों ने शहर के मुख्य क्षेत्र से मोटरसाइकिलों और चार पहिया वाहनों पर रैली निकाली. उधर, पुलिस ने कहा है कि वह बिना इजाजत के रोडशो करने पर पटेल के खिलाफ कानूनी कार्वाई करेगी.

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ए के सिंह ने कहा, हमने हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में रोडशो करने की इजाजत नहीं दी थी लेकिन शहर में उनके समर्थकों ने जिस प्रकार की रैली निकाली है, उससे हमें शर्त के उल्लंघन के तौर पर देखते हैं और हम कानूनी कार्वाई करेंगे. पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा को भी कल शहर में रोडशो निकालने की अनुमति दी और कारण के तौर पर यातायात जाम एवं कानून व्यस्था का हवाला दिया. हार्दिक पटेल ने भोपाल इलाके से अपना रोडशो निकाला जो निकोल में समाप्त होगा . पाटीदार समुदाय से संबंध रखने वाले हार्दिक के समर्थक उनका अभिवादन करने और अपना समर्थन जताने रोडशो के रास्ते में विभिन्न जगहों पर जमा हुए.
कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोडशो करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने भाजपा को भी कल रोडशो करने की इजाजत नहीं दी. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा. कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा. पहले चरण का चुनाव नौ दिसंबर को हुआ था. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें