मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे राजनाथ :अधोक्षजानंद

नयी दिल्‍ली : पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज ने भाजपा के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह पर हमला बोला है. राजनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ये मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे. शंकराचार्य कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री बनने के लालच में अपनी पार्टी का विनाश कर देंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 7:52 AM

नयी दिल्‍ली : पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज ने भाजपा के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह पर हमला बोला है. राजनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ये मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे. शंकराचार्य कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री बनने के लालच में अपनी पार्टी का विनाश कर देंगे.

विशेष बातचीत में स्वामी ने कहा, जिस व्यक्ति ने यूपी में भाजपा की पूरी इकाई को तहस-नहस कर दिया, वह आने वाले दिनों में पीएम पद के लालच में पूरी पार्टी का भी विनाश कर देगा. उन्‍होंने कहा, राजनाथ जैसे लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं. पुरी शंकराचार्य ने कहा राजनाथ अपने निजी फायदे के लिए मुसलमानों की दर पर घुटने टेक सकते हैं. उन्‍होंने कहा राजनाथ सिंह के प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. समाज को गुमराह करने वाले ऐसे लोगों के लिए विकास कोई मायने नहीं रखता है.

शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने आरएसएस, भाजपा और राजनाथ सिंह पर एक साथ हमला बोला है. स्‍मानी जी ने कहा, मोदी और राजनाथ के प्रधानमंत्री बनने का सपाना पूरा होने वाला नहीं है. यदि संघ इन जैसे सांप्रदायिक लोगों का साथ दे रहा है तो वह भी सबसे बड़ा देशद्रोही है.

उन्‍होंने मोदी ही लहर के बारे में कहा, देश में किसी की लहर नहीं चल रही है. चुनाव के बाद इनकी औकात पता चल जाएगी. शंकराचार्य ने कहा, भाजपा हमेशा से मुसलमान और हिंदुओं को लडाकर अपनी राजनीति करते आया है.

Next Article

Exit mobile version