Loading election data...

INS कलवरी नौसेना में शामिल, बोले पीएम मोदी- हिंद महासागर में बढ़ेगा भारत का दम

मुंबईः आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को सौंपने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए गौरव से भरा हुआ महत्वपूर्ण दिवस है. मैं सभी देशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं. आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित करना मेरे लिए सौभाग्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 9:42 AM

मुंबईः आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को सौंपने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए गौरव से भरा हुआ महत्वपूर्ण दिवस है. मैं सभी देशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं. आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं देश की जनता की तरफ से नौसेना का आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि यह पनडुब्बी मेक इन इंडिया और भारत-फ्रांस के सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है. भारत में सामुद्रिक परंपरा बहुत पुरानी है. इतिहासकार बताते हैं कि लोथल के जरिए 84 देशों से व्यापार हुआ करता था. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर ने भारत के इतिहास को गढ़ा है. अब वह भारत के वर्तमान को और मजबूती दे रहा है. हिंद महासागर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए महत्वपूर्ण है. यह दुनिया के दो तिहाई ऑइल शिपमेंट्स का भार वहन करता है.

जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां इस साल अबतक 200 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है. उत्तर-पूर्व में भी सुधार दिखा है.

Next Article

Exit mobile version